मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने निवास कार्यालय में मंत्री परिषद के सदस्यों के साथ प्रदेश में कोरोना टीकाकरण और कोविड-19 संक्रमण पर नियंत्रण के लिए की गई व्यवस्था की समीक्षा कर रहे हैं. इस बैठक में बड़ा फैसला अब तक ये लिया गया है कि प्रदेश में संचालित हो रही सभी स्कूल-कॉलेज बंद होंगे. स्कूल-कॉलेज बंद होने का ये निर्णय तत्काल प्रभाव से इस बैठक में लिया गया है. इसके अलावा जिस-जिस स्कूल में परीक्षा हो रही है वो सब अब ऑनलाइन होंगी.हालांकि ये आदेश 10-12 वीं की परीक्षा के लिए लागू नहीं होगा. वहीं प्रदेश में अब लॉकडाउन का नाइट कर्फ्यू लगेगा या नहीं इसको लेकर भी विचार किया जा रहा है. ये बैठक अब खत्म हो गई है.मुख्य सचिव की अध्यक्षता में दो दिन बाद आला अधिकारियों की बैठक होगी जिसमें कोरोना के बढ़ते मामलों की समीक्षा के साथ साथ अहम फैसले लिए जाएंग