knn24.com/गणतंत्र दिवस के मौके पर सरगुजा सर्किट हाउस में  कांग्रेस नेता ओनिमेश सिन्हा को महिलाओं ने पहले थप्पड़ जड़े थे फिर चप्पलों से पिटाई की थी और जुमा की सुबह तड़के ओनिमेश ने जहर खा लिया. ओनिमेश ने ज़हर खाने से पहले अपने फेसबुक से एक पोस्ट भी किया, जिसमें उन्होंने लिखा, “मैं जा रहा हूं साथियों भोलेनाथ के पास अलविदा. मेरे जाने के बाद सत्य की जीत होगी. अलविदा.” उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

 गणतंत्र दिवस समारोह के बाद प्रभारी मंत्री शिव डहरिया से सरगुजा पुलिस की शिकायत करने पहुँचे कांग्रेस नेता ओनिमेष सिन्हा पर महिला और उसकी बेटियों द्वारा हमला किए जाने के बाद भी कोई कार्यवाही ना होने से क्षुब्ध होकर ओनिमेष सिन्हा ने चुहा मार दवा खाकर ख़ुदकुशी की कोशिश की, हालाँकि समय से अस्पताल पहुँचाने की वजह से चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर पर ख़तरे से बाहर बताई है।