
कबीरधाम। छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में सड़क न होने से हर बरसात में पानी भर जाता है। जिसके कारण स्कूली बच्चों को नाले पार स्कूल जाना पड़ता है। कवर्धा जिले के बोड़ला ब्लॉक के बोइरकछरा गांव का मामला सामने आया है, जहां छात्र –छात्राएं अपनी जान जोखिम में डालकर रोज एक-दूसरे का हाथ पकड़ कर नदी-नाला पार कर स्कूल जाते हैं। हर साल बारिश के मौसम में सड़क न होने के कारण इसी तरह के हालात बन जाते है। ग्रामीणों के द्वारा कई बार शासन को पत्र लिखा गया, लेकिन अब तक उनकी मांग को अनसूना किया गया। लिहाजा, लोगों की परेशानी बनी हुई है। बच्चे किस तरह एक-दूसरे का हाथ पकड़, जान जोखिम में डालकर स्कूल जाते हैं,











