छत्तीसगढ़ में आईपीएस अधिकारियों के तबादले, अंकिता शर्मा को नई जिम्मेदारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया है। सात आईपीएस अधिकारियों का स्थानांतरण करते हुए उन्हें नई जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं। जारी आदेश के अनुसार जिन अधिकारियों का तबादला हुआ है, उनमें चर्चित अधिकारी अंकिता शर्मा का नाम भी शामिल है।

सूत्रों के मुताबिक, नई पदस्थापना के साथ सरकार ने प्रशासनिक कार्यक्षमता बढ़ाने और कानून-व्यवस्था को और मजबूत बनाने का उद्देश्य रखा है। जल्द ही अधिकारी अपने नए पदों का कार्यभार संभालेंगे।