knn24.com/कवर्धा-शहर के मजगांव रोड ओर गोदना रिसोर्ट के पास शनिवार को 2 मृत उल्लू पाए गए हैं। मृत उल्लुओं को लालपुर नर्सरी ले जाया गया, जहां सैंपल लेकर उन्हें दफना दिया गया है। पिछले 3 दिन में 4 उल्लुओं की रहस्यमयी मौत हो चुकी है।

इससे बर्ड फ्लू की आशंका बढ़ती जा रही है, लेकिन जांच रिपोर्ट आने पर ही इसकी पुष्टि हो पाएगी। भोरमदेव अभयारण्य में विलुप्त हो रहे उल्लुओं को वन अफसर खोज रहे थे। उनकी जानकारी इकट्ठा की जा रही थी। इस बीच उल्लुओं की रहस्यमयी ढंग से मौत होने लगी है।