छत्तीसगढ़ हेल्प वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा लगातार किया जारहा है लोगो की मदद

जांजगीर चाम्पा: बी एल होम में भर्ती मरीज रेखा श्रीवास जिनका डिलवरी होना था,जिनके लिए तत्काल में ब्लड की जरूरत थी लेकिन A-VE ब्लड जो कि रेयर ब्लड ग्रुप है वहाँ अरेंज हो पाना मुश्किल हो रहा था मरीज के परिजनों के द्वारा हमारी संस्था से संपर्क किया गया और हमारी संस्था छत्तीसगढ़ हेल्प वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा तत्काल आधी रात लगभग 1:00 बजे कोरबा से रक्तदाता को लेकर चाम्पा ले जाया गया और रक्तदान कराया गया।

इस संस्था से जुड़े निकेश लाल जी A-VE ने अपना रक्तदान किया।