knn24.com/रायपुर। माध्यमिक शिक्षा मंडल, छत्तीसगढ़ की तरफ से 10वीं और 12वीं 2021 की परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान इस महीने किया जा सकता है. इस क्रम में एक कदम बढ़ाते हुए बोर्ड ने राज्य सरकार को परीक्षाओं को लेकर प्रस्ताव भेज दिया है. जानकारी के मुताबिक प्रस्ताव में संभावित तारीखों का उल्लेख भी किया गया है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि शासन की सहमति मिलने के बाद जनवरी के आखिरी सप्ताह तक परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा. प्रदेश में 10वीं और 12वीं 2021 की परीक्षाएं शासन से अनुमति के बाद ही आयोजित की जाएंगी. क्योंकि लॉकडाउन की वजह से अभी तक छात्रों की नियमित कक्षाएं नहीं चल पाई हैं. जिसकी वजह से प्रैक्टिकल कक्षाएं भी नहीं चल सकी हैं. साथ ही छात्रों का कोर्स भी पूरा नहीं हुआ है.