knn24.com/जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने आतंकी साजिश का पर्दाफाश किया है। इस दौरान अवंतीपोरा इलाके से सेना ने गुरुवार को आतंकी संगठन अल-बद्र से जुड़े 4 आतंकियों को पकड़ा गया है। इलाके में सर्च ऑपरेशन के दौरान सेना को यह कामयाबी मिली। वहीं, बारामूला में आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर सेना और पुलिस सर्च ऑपरेशन चला रही है। इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग भी की। सेना उनका मुंहतोड़ जवाब दे रही है।

पुलिस ने बताया कि इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर पुलिस ने CRPF के साथ मिलकर सर्च ऑपरेशन चलाया। ऑपरेशन के दौरान वहां छिपाकर रखे गए हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए, जिसमें एक AK56 रायफल, एक AK56 मैगजीन, 28 गोला-बारूद और एक हैंड ग्रेनेड बरामद हुआ है।

पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए आतंकियों की पहचान यावर अजीज डार, सजद अहमद पार्रे, आबिद मजीद शेख और शौकत अहमद डार के रूप में हुई है। जांच अभी चल रही है। मामले में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।


वहीं, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि सेना और पुलिस ने बारामूला में करीरी इलाके के वानीगाम पाईन में आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर सर्च ऑपरेशन चलाया था। तभी आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी।