बम्हनीडीह थाना क्षेत्र में देर शाम हत्या की एक सनसनीखेज वारदात हुई । चार दोस्तों ने एक साथ मुर्गा पार्टी की और पार्टी मनाने के बाद एक दोस्त को उसी चूल्हे में बेरहमी से चला कर भाग निकले । इतना ही नही पहले उसकी जमकर पिटाई भी की । युवक की जलने से मौत हो गई । पुलिस के अनुसार 4 दोस्त सतबहिनी मंदिर के पास शाम को मुर्गा पार्टी मनाने गए और शराब का सेवन भी किया। फिर शिव कुमार पटेल के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया । विवाद इतना बढ़ा कि उसे जलते चूल्हे में गिरा दिया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।