कोरबा। कोरबा मेडिकल कॉलेज में आग से सुरक्षा के इंतजाम, मरीजों के उपचार और अन्य सहूलियतों का निरीक्षण करने कलेक्टर रानू साहू बुधवार को मेडिकल कॉलेज के औचक निरीक्षण में पहुंची। उन्होंने मेडिकल कॉलेज के डाक्टरों व अन्य अधिकारियों से चर्चा कर मेडिकल कॉलेज में मरीजों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली।
कलेक्टर रानू ने मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों से चर्चा में मरीजों को उच्च स्तरीय चिकित्सा लाभ देने को कहा। कलेक्टर ने मेडिकल कॉलेज में फायर सेफ्टी सिस्टम का भी निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को ज़रूरी निर्देश भी दिए।
इस दौरान उनके साथ निगम आयुक्त कुलदीप शर्मा और होमगार्ड के डिप्टी कमांडेंट पीबी सिदार भी मौजूद रहे।