Knn24.com/जिला अस्पताल कोरबा हमेशा सुर्खियों में बना रहता है। ये मामला है गिरजा साहू का। रिसदी निवासी गिरजा साहू के करंट की चपेट में आने से उसे जिला अस्पताल लाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया । लेकिन डॉक्टरों ने अगले दिन तक उसके मेमो को जिला अस्पताल के चौकी प्रभारी तक नहीं पहुंचाया ।इससे समय पर मृतक का पोस्टमार्टम नहीं हो सका । मृतक के परिजनों में काफी आक्रोश व्याप्त हो गया । इनका आरोप है कि जिला अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर कंवर अक्सर शराब के नशे में रहते हैं और बीती शाम भी वो नशे की हालत में थे ।यही वजह है कि वो मेमो देना ही भूल गए । अस्पताल की व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है ।बार-बार की शिकायतों के बावजूद इसमें कोई सुधार नहीं हो रहा है । जिला प्रशासन से उनकी मांग है कि लापरवाह लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाए ।