
knn24news/ कोरबा, जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा द्वारा मुख्य रूप से बेरोजगारी एवं स्थानीय समस्याओं को लेकर भारत एल्युमिनियम कंपनी संयंत्र तालाबंदी कार्यवाही कर समस्याओं का समाधान करने की मांग हेतु 26 जुलाई 2021 के दिन जो आंदोलन की जानी थी इस आंदोलन पर त्रिपक्षीय वार्ता प्रशासन, बालको प्रबंधन, एवं युवा कांग्रेस कमेटी कोरबा के बीच हुई इस आपसी समझौता के पश्चात भारत एल्युमिनियम कंपनी संयंत्र अधिकारियों ने मुख्य रूप से तीन बिंदु जोकि स्थानीय रोजगार, सड़क निर्माण, एवं दुर्घटनाग्रस्त मजदूरों के परिजनों को मुआवजे की राशि देने आदि पर हामी भरी एवं अन्य बिंदुओं पर एवं अन्य बिंदुओं पर विचार विमर्श कर पुनः त्रिपक्षीय वार्ता करने को बालको प्रबंधन तैयार हुआ इन्हीं समझौतों के साथ युवा कांग्रेस कमेटी कोरबा ने आंदोलन को स्थगित करते हुए त्रिपक्षीय समझौते पर हामी भरी तथा सत्य प्रकाश मिश्रा ने बालको प्रबंधन से कहा कि बालको प्रबंधन द्वारा जो समय की मांग की गई उस समय पर वादा पूरा नहीं कर किया गया तो पुनः वे आंदोलन को बाध्य होंगे एवं इस बार कोई मोहलत एवं कोई भी त्रिपक्षीय वार्ता को वे तैयार नहीं होंगे
इस अवसर पर उपस्थित बाल्को थाना प्रभारी श्री राकेश मिश्रा, बालको प्रबंधन अधिकारी गण, सत्य प्रकाश मिश्रा जिला उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस कमेटी कोरबा ,भरत मिश्रा जिला उपाध्यक्ष, कृष्णपाल सिंह जिला उपाध्यक्ष ,एल्डरमैन नगर पालिका निगम दीपिका, एवं अन्य सहयोगी उपस्थित थे।










