रजगामार चैकी क्षेत्र के ग्राम कौरुमौहा स्थित रुपेष मंझवार की बाड़ी से टुल्लू पंप की चोरी करने वाला आरोपी पुलिस की पकड़ में आ गया है। पांच दिसंबर को चोरी की घटना सामने आई थी जिसकी षिकायत पीड़ित ने पुलिस चैकी में दर्ज कराई थी। संदेह के आधार पर पुलिस ने दिलचंद आदिले को गिरफ्तार किया और पूछताछ की। पूछताछ में उसने अपना गुनाह कुबूल लियाएजिसके पास से चोरी का टुल्लू पंप बरामद कर लिया गया है। चोरी का आरोपी रामपुर चैकी में चार मामलों में स्थाई वारंट है। बहरहल कोर्ट में पेष करने के बाद उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।