कोरबा। शहर के ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में खड़े वाहनों में लगातार हो रही चोरियों को लेकर अब ट्रक मालिकों और जनप्रतिनिधियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। सोमवार को कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत के प्रतिनिधि सुनील जैन ने सीएसईबी चौकी प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर तत्काल कार्रवाई की मांग की।

सुनील जैन ने कहा कि ट्रांसपोर्ट नगर में उनकी छह गाड़ियां मधुबन मार्ग में खड़ी हैं, जिनमें रोजाना किसी न किसी तरह की चोरी हो रही है। कभी वाहन से डीजल और बैटरी चोरी हो जाती है, तो कभी अन्य उपकरण गायब कर दिए जाते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस की गश्त बेहद सुस्त हो गई है, जिससे यह इलाका चोरी का गढ़ बनता जा रहा है।

ज्ञापन में सुनील जैन ने इस बात पर भी चिंता जताई कि तड़के 3-4 बजे कुछ महिलाएं कबाड़ लेने के बहाने डंडा लेकर घूमती रहती हैं। उन्होंने आशंका जताई कि ये महिलाएं अंतर्प्रांतीय गिरोह से भी जुड़ी हो सकती हैं। इसके अलावा उन्होंने एक कबाड़ी की दुकान का भी जिक्र किया, जहां देर रात तक कबाड़ खरीदी का काम चलता है। उन्होंने उस कबाड़ी को संदिग्ध बताते हुए उसकी जांच की मांग की।

सांसद प्रतिनिधि ने चेतावनी दी कि यदि चोरी की घटनाओं पर रोक नहीं लगाई गई और दोषियों पर सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो वाहन मालिक व व्यापारी मजबूर होकर उग्र आंदोलन करेंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी।

सुनील जैन ने पुलिस गश्त बढ़ाने, संदिग्ध व्यक्तियों की धरपकड़ करने और रात में निगरानी सख्त करने की मांग की। उन्होंने कहा कि ट्रांसपोर्ट नगर में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम जरूरी हैं, ताकि वाहन मालिकों को राहत मिल सके।