
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में ट्रैफिक पुलिस के DSP पर एक ट्रांसपोर्टर ने गंभीर आरोप लगाए हैं। डीएसपी पर आरोप लगा है कि वे ट्रांसपोर्टर से प्रति ट्रक के हिसाब से 500 रुपए बांधने के दबाव बना रहे हैं। इसके लिए उन्होंने ट्रांसपोर्टर के एक ट्रक को भी पूरे दिन थाने में खड़ा करा लिया। इसके अलावा भी ट्रांसपोर्टर ने डीएसपी शिवचरण सिंह परिहार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।
दरअसल, ये पूरी कहानी शुरू हुई थी शुक्रवार की रात से, जब शिवचरण सिंह ने दीपका कोयला खदान से कोथारी साइडिंग तक कोयले का परिवहन कर रही 7ट्रकों को रुकवा लिया। इसके बाद 6 ट्रकों को उन्होंने बिना चालान जाने दिया। जबकि एक ट्रक को शनिवार को पूरे दिन थाने में रोक रहे।








