रायपुर, 23 जुलाई 2025 – छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत 24 जुलाई को नई दिल्ली के प्रवास पर रहेंगे। उनके प्रवास को लेकर राजधानी रायपुर सहित दिल्ली में प्रशासनिक और सुरक्षा तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, डॉ. महंत सुबह 8:00 बजे अपने शांति नगर स्थित सरकारी आवास से स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। वहां से इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E-2191 द्वारा सुबह 9:15 बजे रायपुर से दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे और लगभग 11:10 बजे इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (टर्मिनल-1) पर पहुंचेंगे। इसके बाद वे कार द्वारा छत्तीसगढ़ भवन पहुंचेंगे, जहां दोपहर 12:00 बजे उनका आगमन निर्धारित है। वे वहीं रात्रि विश्राम करेंगे।
डॉ. महंत को “7वीं श्रेणी” की सुरक्षा प्राप्त है। उनके प्रवास के दौरान सुरक्षा, आवास, वाहन, स्वागत एवं अन्य समुचित व्यवस्थाओं को लेकर पुलिस, सीआईएसएफ, एयरपोर्ट प्रबंधन तथा जिला प्रशासन को आवश्यक निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उनका ब्लड ग्रुप AB पॉजिटिव है, जिसे ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य संबंधी सभी तैयारियां भी सुनिश्चित की गई हैं।
प्रवास के आगामी कार्यक्रम की सूचना पृथक से जारी की जाएगी। सभी संबंधित विभागों को उनके गरिमामय प्रवास हेतु समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को कहा गया है।
