knn24.com/धमतरी जिले के डंडेसरा इलाके में रविवार की सुबह तेज रफ्तार कार ने सामने से आ रहे ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में रायपुर और महासमुंद के दो कारोबारियों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार सवार कारोबारियों के शव कुछ देर तक कार के अंदर ही फंसे रहे।

घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों शवों को बाहर निकाला। उधर, हादसे के बाद भाग रहे ट्रक ड्राइवर को लोगों ने पकड़ लिया। पुलिस के आने के बाद उसे उनके हवाले कर दिया गया।


घटना के बाद कुरुद इलाके की पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। थाने से मिली जानकारी के मुताबिक रायपुर के चंगोरा भाटा इलाके रहने वाले 45 साल के सुनील कश्यप अपने महासमुंद निवासी साथी शिवम के साथ धमतरी से रायपुर की ओर जा रहे थे। डंडेसरा इलाके पास एक ट्रक रायपुर से धमतरी की ओर आ रहा था। सड़क के जिस हिस्से पर एक्सीडेंट हुआ वहां सड़क निर्माण कार्य चलने से ट्रैफिक वनवे है।