कुसमुंडा के गेवरा बस्ती चौक पर एक बड़ी दुर्घटना होने से टल गई।तेज रफ्तार ट्रेलर बाइक सवारों को ठोकर मारते हुए दुकान में जा घुसी एहादसे का सुखद पहलू यह रहा की इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है लेकिन इस घटना के बाद लोग दहशत में जरूर है। बताया जा रहा है कि कुसमुंडा खदान में कोयला लोड करने हरदी बाजार की तरफ से ट्रक आ रही थी इसी दौरान गेवरा बस्ती चौक पर चालक ने वाहन से अपना नियंत्रण खो दिया और बाइक सवारों को ठोकर मारते हुए बंद दुकान में जा घुसी ।घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया और लोगों की भीड़ जुट गई।आक्रोशित भीड़ ने चालक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया ।स्थानीय लोगों का कहना है कि बायपास मार्ग की मांग पिछले लंबे समय से की जा रही है लेकिन उनकी मांगों को लेकर किसी तरह की गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है। इस मार्ग पर कई बार हादसे हो चुके हैं और लोगों की जान भी जा चुकी है।