Knn24.com/कोरबा। मेडिकल कॉलेज को स्याहीमुड़ी एजुकेशन हब में खोलने की मांग को लेकर चल रहे प्रदर्शन ने प्रशासन की समझाइस को बाद समाप्त कर दिया है है। सुबह से चल रहे चक्काजाम आन्दोलन स्थल पर शाम ढलते ही भीड़ और बढ़ रही थी । इसे देखते हुए कटघोरा एसडीएम प्रशासनिक मौके पर पहुंचकर समझाइस और आश्वाशन दिया की स्टेट लेबल की टीम और कालेज के डीन आकर एजुकेशन हब का निरिक्षण करेंगे अगर सभी मापदंड सही पाया जाता है तो कॉलेज को शिफ्ट करेंगे। प्रशानिक अधिकारियो की आश्वाशन के बाद हड़ताल समाप्त कर दिया है ।मेडिकल कालेज को एजुकेशन हब में शिफ्ट करने की मांग को लेकर सुबह से चल रहे चक्काजाम अब जन आंदोलन का रूप ले रहा था। सुबह से चल रहे आंदोलन को समाप्त करने की अपील करते रहे । जैसे जैसे शाम ढल रही है वैसे ही भीड़ और बढ़ने लगी थी ।दर्री क्षेत्र के लोगो ने मेडिकल कॉलेज को एजुकेशन हब में शिफ्ट करने जन आंदोलन की शुरुवात की। इस कड़ी में बुधवार को दर्री डेम के समीप चक्का जाम किया गया ।चक्काजाम की वजह से कटघोरा , गोपालपुर आने जाने वाले लोगो को परेशानियों का सामना करना पड़ा । आंदोलन के भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन सुबह से मौके पर तैनात रही । जिससे किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो सके। कटघोरा एसडीएम प्रशासनिक मौके पर पहुंचकर समझाइस और आश्वाशन दिया की स्टेट लेबल की टीम और कालेज के डीन आकर एजुकेशन हब का निरिक्षण करेंगे अगर सभी मापदंड सही पाया जाता है तो कॉलेज को शिफ्ट करेंगे। प्रशानिक अधिकारियो की आश्वाशन के बाद हड़ताल समाप्त कर दिया है ।