कोरबा।दीपका खदान के भीतर तेंदुए के दो शावकों की मौजूदगी का दावा किया जा रहा है। बीती रात करीब 11 बजे दीपका एक्सपेंषन प्रोजेक्ट में डंपर वर्कषाॅप के भीतर सीआईआईएसएफ के जवान जब भोजन कर रहे थे तब उन्हें तेंदुए के दो शावक नजर आए। सूझबूझ का परिचय देकर जवानों ने अपनी गुमटी बंद की और अधिकारियों को सूचना देने के साथ ही वन विभाग को अवगत कराया। आज सुबह विभागीय अधिकारी मौके पर पहुंचे तब उन्होंने पंजे के निषान देखकर तेंदुए के मौजूदगी की पुष्टि की।