knn24.com/ब्यावरा। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के ब्यावरा स्थित गांव में बलात्कार के आरोपी को गांव में नग्न कर, कालिख पोतकर ढोल के साथ गांव में घुमाने का मामला सामने आया है। वहीं, आरोपी के परिजन ने भी मामले को लेकर पुलिस और कोर्ट से कार्रवाई की मांग की है। जबकि, घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मामला मलावर थाना क्षेत्र के अरण्या गांव का है, पुलिस के मुताबिक 20 जनवरी को 18 वर्षीय युवती की गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। वो शौच करने गई थी, जहां से आरोपी उसे उठाकर ले गया था। 22 जनवरी को आरोपी महेश पिता कालूराम दांगी निवासी अरन्या को ब्यावरा से पुलिस ने पकड़ा और गिरफ्तार कर धारा-376, 342 और 366 के तहत प्रकरण दर्ज किया, जहां से उसे जेल भेजा दिया गया