नई दिल्ली: भारत में एक दिन में कोविड-19 के 9,283 नए मामले सामने आए हैं, वहीं इस महामारी के कारण इस दौरान 437 लोगों की मौत हुई है. इस बीच, 10,949 मरीजों के ठीक होने के साथ ही अस्पतालों में उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,11,481 हो गई है, जो कि पिछले 537 दिनों में सबसे कम है केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले दिन कोरोना से 10 हजार 949 लोग ठीक हुए हैं. वहीं, इस वायरस से जान गंवाने वालों की संख्या 4 लाख 66 हजार 584 पर पहुंच गई है. आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक 3 करोड़ 45 लाख 35 हजार 736 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं.
लैंसेट इन्फेक्शियस डिजीज जर्नल (The Lancet Infectious Diseases journal) में प्रकाशित की गई भारतीय कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) के रियल एसेसमेंट में बताया गया है कि भारत में लगाई जाने वाली वैक्सीन यानी कोवैक्सीन की दोनों खुराक कोरोना के लक्षण वाले मरीजों पर 50 प्रतिशत ही प्रभावी है. हालांकि हाल ही में लैंसेट में छपी एक पीयर रिव्यू में कहा गया था कि भारतीय वैक्सीन यानी कोवैक्सीन कोरोना सिंप्टोमेटिक पर 77.8 प्रतिशत असरदार है. उसी रिपोर्ट में कहा गया था कि इसके कोई गंभीर प्रभाव भी नहीं हैं.












