knn24.com/रायपुर की एक युवती का उसके ही दोस्त ने शारीरिक और मानसिक शोषण किया है। इस मामले में युवती ने अपनी शिकायत उरला थाने में की है। पुलिस इस केस के हर पहलू की छानबीन कर रही है। युवक ने युवती की तस्वीरें वायरल कर देने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल किया और 4 से 5 हजार रुपए भी ले लिए। जब बार-बार युवक इसी तरह से युवती को परेशान करने लगा तो उसने शिकायत करने की सोची । वह इससे पहले भी एक बार युवती के फोटो वायरल कर चुका था।
इस घटना की शिकार शहर की 22 साल की लड़की ने बताया कि आरोपी युवक की उम्र 26 साल है। दोनों एक ही साथ कॉलेज में पढ़ रहे थे। दोस्ती हुई और इसी का फायदा युवक ने उठाने की सोच ली। तीन दिन पहले जब युवक ने युवती के घर पर जाकर हंगामा किया तो केस पुलिस के पास पहुंचा। काफी दिनों से युवती युवक की हरकतें सह रही थी।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक युवक ने कुछ दिन पहले युवती को अपने घर बुलाया था। यहां उसे अकेला पाकर आरोपी ने उसके साथ अश्लील हरकत की। आरोपी युवक ने युवती की कुछ तस्वीरें ले ली थीं। इन तस्वीरों को उसने फेसबुक और वॉट्सअप पर पोस्ट कर दिया । तस्वीरें वायरल करने के बाद दोनों के बीच विवाद हो गया। दूसरी तस्वीरें वायरल करने को लेकर युवक युवती को ब्लैकमेल कर रहा था। पुलिस इस मामले में अब तहकीकात कर रही है।