knn24.com/बीजापुर। सुरक्षा बलों ने नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम किया है। यहां गंगालूर थाना क्षेत्र के पुसनार-बुरजी मार्ग पर जवानों ने 5 किलो आईईडी बम बरामद किया है। मौके पर बीडीएस की टीम ने निष्क्रिय कर नक्सलियों के मंसूबों को नाकाम कर दिया।
सड़क सुरक्षा में लगे जवानों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से नक्सलियों ने आईईडी लगाया था। जिसे जवानों ने बरामद कर मौके पर निष्क्रिय कर बड़ी घटना को टाल दिया। दूसरी ओर नक्सलियों की इस हरकत के बाद पुलिस इलाके में अलर्ट हो गई है।
बीजापुर में नक्सलियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते शुक्रवार को नक्सलियों ने जेसीबी वाहन को आग के हवाले कर दिया। इससे पहले सड़क निर्माण में लगे 6 वाहनों को भी फूंक दिया। इन घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है