KNN24.COM/सुकमा। ज़िले में नक्सलियों के गढ़ के रूप में पहचाने वाले इलाके किस्टाराम में कलेक्टर विनीत नंदनवार एवं एसपी कन्हैया लाल ध्रुव ने ग्रामीणों की बड़ी बैठक की। वर्ष 2006 में सलवा जूडूम अभियान शुरू होने के बाद से यह इलाक़ा पहुँच विहीन हो गया था। यह बीते 14 वर्षों बाद ग्रामीणों के साथ पुलिस एवं प्रशासन की सबसे बड़ी बैठक थी।

बैठक में ग्रामीणों से क्षेत्र की समस्याओं और सम्भावनाओं पर चर्चा की गई, ग्रामीणों ने अफ़सरों से सोलर लाइट, तालाब गहरीकरण, धान ख़रीदी केंद्र किस्टाराम को बनाने जैसी कई माँग की। जिस पर अफसरों ने जल्द माँगो को पूरी करने का आश्वासन दिया।

ग़ौरतलब है की सलवा जूडूम अभियान के बाद से बंद पड़े किस्टाराम इलाके को फिरसे गुलज़ार करने की क़वायद प्रशासन द्वारा की जा रही है जिसके चलते ज़िला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी हेलिकॉप्टर से किस्टाराम पहुँचे, जहाँ अफ़सरों ने निर्माणाधीन अस्पताल भवन स्कूल एवं आश्रम भवनों का भी निरीक्षण किया और जल्द ही कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।