knn24.com/सुकमा: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों ने बड़े केडवाल में रह रहे 3 परिवार को गांव छोड़ने का फरमान सुना दिया. नक्सलियों के फरमान के बाद परिवार ने तत्काल गांव छोड़ दिया. इसमें से दो परिवार ओडिशा के बटनवाड़ा गए और एक परिवार सुकमा के कुड़केल में है. एसपी केएल ध्रुव ने इसकी पुष्टि की है. पीड़ित परिवार ने बताया कि नक्सलियों ने उन्हें गांव छोड़ने के लिए एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया था. नक्सलियों के अल्टीमेटम के बाद परिवार डरा हुआ था. पीड़ित परिवार ने बताया कि गुरुवार को वे 5 ट्रैक्टर लेकर गांव गए और शुक्रवार को सामान लेकर सुकमा में अपने परिजन के यहां आ गए.