नशे पर प्रतिबंध और सियासी ट्वीट:पूर्व CM बोले- शराब को शुद्ध मानती है सरकार; विधायक बोले- गांजा पत्ती नहीं, यहां तो टनों की जरूरत

गांजा और हुक्का बैन किए जाने को लेकर अब सियासी प्रतिक्रिया सामने आने लगी हैं। पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने सरकार पर तंज कसा है। चंद्राकर ने CM एक पोस्ट शेयर करते हुए बघेल के एक भी पत्ती न आने पाए वाले बयान पर तंज कसा है। चंद्राकर ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया को टैग करते हुए लिखा- पीएल पुनिया जी (प्रभारी छग कांग्रेस) मैं भी मुख्यमंत्री जी के गांजा वाले बयान से सहमत हूं… (छग कांग्रेस शासित) में एक पत्ती भी गांजा नहीं आना चाहिए। छग में तो (गांजे की) क्विंटल, टनों की जरूरत है और वो काम सरकार के संरक्षण में बखूबी से हो रहा है।

मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को नवा रायपुर में SP और IG रैंक के अफसरों की एक बैठक ली थी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अफसरों की बैठक में कहा कि प्रदेश में हुक्का बार पूरी तरह प्रतिबंधित करें। प्रदेश में नशे के कारोबार को पनपने न दिया जाए। पुलिस अधीक्षक कड़ी कार्रवाई करें। दूसरे राज्यों से आ रहे नशीले पदार्थ छत्तीसगढ़ में घुसने न दें। गांजे की एक पत्ती भी दूसरे राज्य से छत्तीसगढ़ में नहीं घुसने देना चाहिए।