knn24.com/पसान थाना क्षेत्र अंतर्गत कोरबी पुलिस चौकी में प्रार्थी ने आकर एक लिखित आवेदन पेश किया जिसमे बताया गया कि उसकी भतीजी मृतिका कुमारी सुषमा से आरोपी रवि कुर्रे, से प्रेम संबंध होने से आरोपी एवं मृतिका का मिलना जुलना था इस दौरान नाबालिक छोटी बहनें भी साथ जाते थे आरोपी रवि कुर्रे, अपने साथी आरोपी संजय कुमार, एवं मनोज कुमार को भी कभी कभार लेकर जाता था कि सितंबर 2020 में कुमारी सुषमा की मौत हो गई थी उसके कुछ महीने बाद मृतिका की छोटी बहनों से आरोपी रवि कुर्रे, एवं उसके साथी मोबाइल से संपर्क कर बातचीत करना शुरू कर दिया था कि दिनांक 28जनवरी के रात्रि मृतिका एक छोटी नाबालिक बहन अपने बड़े पिताजी के घर से अपने घर जा रही थी कि उक्त आरोपी गण उसके हाथ व बांह पकड़ कर मुंह को दबाने का प्रयास कर रहे थे कि चिल्लाने पर उसकी मां दौड़ते आई तो आरोपी गण भाग गए एवं दिनांक 29 जनवरी को फोन कर आरोपी रवि कुर्रे, धमकी देकर बोला कि 30 तारीख को मिलने आ रहा हु बाहर मिलना नहीं तो उठा कर ले जाएंगे इसी डर से पीड़िता ने अपने पिताजी को पूरी घटना के बारे में अवगत कराई,

पसान थाना प्रभारी अभय सिंह बैस, चौकी प्रभारी पीएन बघेल, के सहयोग से तत्काल आरोपियों को महज 4 घंटे में थाना खंडगवा जिला कोरिया क्षेत्र से दिनांक 31 जनवरी को मुख्य आरोपी रवि कुर्रे, सहित उसके दो अन्य सहयोगी संजय कुमार, एवं मनोज कुमार,साकिन देवाडाड से गिरफ्तार कर न्यायालय कटघोरा में रिमांड पर भेजा गया जो जमानत के आभाव में तीनों को जेल दाखिल किया गया!