बांकीमोंगरा: जिला के कई क्षेत्र में कबाड़ चोरी की घटना दी पर दिन बढ़ते जा रही है, आलम यह है कि कबाड़ियों द्वारा दिनदहाड़े ही मौका पाते ही समान को पार कर दिया जाता है।
बांकीमोंगरा आज सुबह दिन में कबाड़ चोर नगर निगम द्वारा लगाए गए बिजली पाइप को पार करने की कोशिश की लेकिन स्थानीय पार्षद पवन गुप्ता की सक्रियता के चलते कबाड़ियों को गाड़ी में लोड करते पाइप को रंगे हाथों पकड़ा, जब उनसे जानकारी मांगी गई तो वे पार्षद पवन गुप्ता के साथा हाथापाई करने लगा, जिसपर पार्षद ने बांकीमोंगरा थाना को इस घटना की सुचना दी, फिलहाल बांकीमोंगरा पुलिस मौके पर पंहुच कबाड़ से भरे गाड़ी और चोरों को पकड़ आगे की कार्यवाही कर रही है।