रायपुर, 9 मई 2025.छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत 10 और 11 मई 2025 को जांजगीर-चांपा, सक्ति और कोरबा जिलों के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे विभिन्न पारिवारिक, सामाजिक और जनसंपर्क कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, डॉ. महंत 10 मई की सुबह 10:30 बजे रायपुर स्थित अपने आवास से रवाना होकर दोपहर 1:30 बजे सारागांव पहुंचेंगे। इसके बाद वे बम्हनीडीह विकासखंड के ग्राम रिस्दा, भागोडीह, और कचंदा में विभिन्न वैवाहिक आयोजनों में सम्मिलित होंगे। शाम को वे सकरेलीकला (जिला सक्ती) पहुंचेंगे, जहां स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद रात 10:00 बजे कोरबा पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे।
11 मई को डॉ. महंत कोरबा जिले में स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। कार्यक्रम का विस्तृत विवरण जल्द ही जारी किया जाएगा।
बताया गया है कि माननीय नेता प्रतिपक्ष को ‘Z’ श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है और उनके साथ उनके पीएसओ श्री राजेंद्र विश्वकर्मा भी रहेंगे। जिला प्रशासन से अनुरोध किया गया है कि वे सुरक्षा और अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।