कटघोरा: कोरबा जिला के वन मंडल कटघोरा विगत 1 वर्ष से 45 हाथियों का झुंड लगातार विचरण कर रहा था, जो धीरे-धीरे कोरिया जिले के सरहद में जा पहुंचा है, जिसके कारण सरहदी जिले में दहशत का माहौल देखा जा रहा है। दूसरी तरफ केंदई वन परीक्षेत्र के मोरगा पंडरीपानी जंगल मे 10 हाथियों का झुंड ने प्रवेश कर लिया है, अभी वर्तमान में हाथियों के दल ने पसान रेंज के ग्राम पंचायत कोडगार पिपरिया सरहदी जिला कोरिया के ग्राम बेलकामार भुस्कीडाड जंगल में लगभग 10 दिनों से अपना डेरा बना रखा है, जिसकी जानकारी होते ही कोरिया जिला खडगवा ब्लाक के ग्रामीणों में भारी घबराहट देखी जा रही है। जबकि हाथियों के उत्पात को कोरबा के कटघोरा वन मंडल वासियों ने एक साल तक सहा है, अब तक कटघोरा मंडल में दर्जनों लोगों की जानें जा चुकी है।