knn24.com/कोरबा. वैसे तो कोरबा जिला बिजली व खनिज के नाम से अपनी एक अलग पहचान रखता है लेकिन इसके अलावा यहाँ की दूसरी पहचान पर्यटन के रूप में है जिनमे सतरेंगा, झोराघाट, बांगों डेम, बुका बांध के साथ- साथ पहाड़ी व घने जंगलों के बीच से कल- कल करते बहते अनेकों जलप्रपात व झरने भी है जिनकी प्राकृतिक खूबसूरती सबका मन मोह ले।उसी में शुमार है पाली विकासखण्ड अंतर्गत नगरीकुड़ा का झरना जहाँ समय बिताना मतलब अपने आप को रिचार्ज करने जैसा है।
पाली मुख्यालय से कटघोरा मुख्यमार्ग पर 3 किलोमीटर दूर डूमरकछार जहाँ से और 4 किलोमीटर की दूरी तय कर ग्राम पंचायत पोटापानी होते हुए सोनईपुर जाने वाले पहाड़ी वाले मार्ग पर नगरीकुड़ा के झरने तक दोपहिया, चारपहिया वाहनों से पहुँचा जा सकता है।जहाँ पहुँचते ही दूर उबड़- खाबड़ पहाड़ी व जंगली नाले से तेज बहाव के साथ नदी के रूप में बहते आकर झरने का स्वरूप लिए इस स्वच्छ एवं निर्मल प्राकृतिक जलधारा को देखते ही मनमुग्ध हो जाता है और एक अलग ही अनुभूति का एहसास होता है।जिसका शीतल जल आंखों को सुकून देने के साथ रास्ते भर की थकान भी दूर कर देता है।हालांकि जानकारी के अभाव में यहाँ तक ज्यादा भीड़ नही पहुँच पाती है लेकिन आसपास के ग्रामीण व जानकार लोगों के द्वारा इस झरने का जमकर लुप्त उठाया जाता है जिससे धीरे- धीरे कर यह एक बेहतरीन पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित होते जा रहा है।प्रकृति के गोद मे समाहित इस मनमोहक झरना की ओर यदि प्रशासन द्वारा ध्यान दी जाए तो इसमें पर्यटन का एक बेहतर नजारा देखने को मिल सकता है।वर्तमान के इस भाग- दौड़ एवं तनाव भरी जिंदगी में अगर कुछ पल सुकून के बिताने की सोंच रहे हैं तो फिर तैयार हो जाएं एक शानदार अनुभव के लिए