पावर जेनरेशन कंपनी के हसदेव ताप विद्युत संयंत्र ( HTPS) के स्विच यार्ड में लगी आग

कोरबा। पावर जेनरेशन कंपनी के हसदेव ताप विद्युत संयंत्र ( HTPS) के स्विच यार्ड में शुक्रवार को दोपहर लगभग दो बजे आग लग गई।आग ने प्लांट के its ट्रांसफार्मर को चपेट में ले लिया।जानकार सूत्र ने बताया कि प्लांट में बनने वाली बिजली को यह ट्रांसफार्मर ग्रिड में भेजने के लिए उपयुक्त करेंट में बदलता है।ऐसे में प्लांट की 210 मेगावाट वाली यूनिट 3,4 से उत्पादन बंद करना पड़ा।आग तेजी से फैली।बताया जा रहा इसकी चपेट में 2 से 3 अन्य ट्रांसफार्मर भी आ गए है।