knn24news/ जैसा कि अनुमान लगाया जा रहा था, राजस्व विभाग कर्मचारियो के धरना प्रदर्शन का पुलिस महकमे में विपरीत असर होगा, और हुआ भी यही नगर कोतवाल दुर्गश शर्मा का स्थांतरण दुर्ग किया गया है। छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी के जारी आदेश के मुताबिक प्रदेश के अलग अलग जिलों से छः पुलिस अधिकारियों का स्थांतरण सूची जारी किया गया है जिसमे नगर कोतवाल दुर्गेश शर्मा का स्थांतरण कोरबा से दुर्ग किया गया है।