निवेश के लिहाज से पोस्ट ऑफिस को काफी सुरक्षित माना जाता है। इसमें किसी प्रकार का जोखिम नहीं रहता है। अगर आपका पोस्ट ऑफिस में बचत खाता है तो यह आपके लिए जानना महत्वपूर्ण है. पोस्ट ऑफिस ने सेविंग अकाउंट के नियमों में कुछ बदलाव किए हैं। पोस्ट ऑफिस ने सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस (Minimum Balance) की लिमिट को बदल दिया है। पहले मिनिमम बैलेंस की लिमिट 50 रुपये थी। जिसे अब बढ़ाकर 500 रुपये कर दिया गया है। यह नियम 11 दिसंबर से लागू हो जाएगा, यानी 11 दिसंबर के बाद से अगर आपके सेविंग अकाउंट में 500 रुपये से कम हैं तो उसे जरूर मेंटेन कर लें।

अगर आपके पास चेक बुक नहीं है तो फिर आप 50 रुपये मिनिमम बैलेंस रख सकते हैं। सरकारी सब्सिडी का लाभ लेने के लिए पोस्ट ऑफिस के सेविंग अकाउंट को आधार से लिंक करना जरूरी होगा। इसके बिना अकाउंट में पैसे नहीं आएंगे।

मिनिमम बैलेंस नहीं मेंटेन करने पर लगेगा जुर्माना

नये नियमों के मुताबिक अब मिनिमम बैलेंस 500 रुपये कर दिया गया है। अगर आप मिनिमम बैलेंस नहीं बनाए रख पाते हैं तो आपको 100 रुपये जुर्माना देना होगा। इतना ही नहीं अगर आपके अकाउंट में जीरो बैलेंस है। यानी एक भी पैसा नहीं है तो पोस्ट ऑफिस आपका अकाउंट बंद कर देगा।

खाते का आधार से लिंक होना जरूरी

अगर आपका सेविंग अकाउंट आधार से लिंक (Link Account With Aadhar) नहीं है तो कई तरह की सरकारी सुविधाओं से अलग हो जाएंगे, लिहाजा अकाउंट को आधार से लिंक करना बेहद जरूरी है। पोस्ट ऑफिस ने इस मामले में एक नोटिफिकेशन भी जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि आधार कार्ड लिंक होने पर पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट होल्डर्स अब डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर (DBT) का लाभ ले सकते हैं।