प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. राजधानी रायपुर प्रदेश का केंद्र बिन्दू बना हुआ है. रोजाना 3 हजार से ज्यादा मिल रहे मरीजों से सरकार भी चिंतित है. दूसरी ओर प्रदेश स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर भी कई प्रकार की आशंका की स्थिति बनी हुई है. लोगों में कोरोना वायरस से ज्यादा उसके इलाज से खौफ खा रहे हैं.

कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं. आगे कहा कि भले ही मामले बढ़ रहे हैं लेकिन प्रदेश में भयावह स्थिति नहीं हैं. इलाज और सुविधाओं में कोई कमी नहीं है. बेड के लिए प्रर्याप्त व्यवस्था है.

मंत्री चौबे ने कहा, प्रदेश में टेस्ट बढ़े हैं इसलिए केस तेजी से बढ़ रहे हैं. दूसरी ओर मंत्री ने प्रदेश रिकवरी रेट को लेकर कहा कि छत्तीसगढ़ में रिकार्ड दर से मरीज ठीक हो रहे हैं. जल्द ही प्रदेश कोरोना मुक्त राज्य होगा.


लॉकडाउन की मांग

राज्य में फिर से लॉकडाउन की मांग पर कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि ट्रेनें, एयरपोर्ट सब खुले तो ऐसे में लॉकडाउन करने का कोई मतलब नहीं है. केंद्र सरकार ने कोरोना को लेकर हाथ खड़ा कर दिया है. देश कोरोना से जूझ रहा है और भाजपा देश में सात दिन का जन्मोत्सव मना रही है. पीएम मोदी को आत्म अवलोकन करना चाहिए.