Knn24.comकोरबा जिले के बरकोंहा में एक नाबालिक प्रेमी जोड़े ने खुदकुशी कर ली है । ग्रामीणों की सूचना पर करतला पुलिस मौके पर पहुंची है।और जांच उपरांत शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।।बताया जा रहा है कि बरकोंहा गाँव के खेत किनारे लगे हाईटेंशन टॉवर खम्भे से प्रेमी जोड़े नेे 60 फिट की उंचाई से छलांग लगा दी । जिसमे दोनों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। जिसमे लड़के का नाम दिलेश्वर यादव पिता आत्माराम उम्र 17 वर्ष निवासी बरकोंहा बताई जा रही हैं ।ग्रामीणों को आशंका है प्रेमी प्रेमिका है कुछ अनबन होने पर दोनों ने आत्महत्या की है।