बिहार के बिहारशरीफ जिले में एक नाराज प्रेमिका की खौफनाक करतूत सामने आई है। बिहारशरीफ में प्रेमिका अपने प्रेमी की कहीं और शादी होने से इतनी विचलित हो गई कि उसने नई दुल्हन से ही इसका खौफनाक बदला ले डाला है। मामला बिहारशरीफ जिले के भागनबिगहा थाना क्षेत्र के रहुई प्रखंड के एक गांव से सामने आया है। बताया जाता है कि यहां प्रेमी द्वारा किसी अन्य लड़की से शादी कर ली गई तो विचलित प्रमिका मौका पाकर किसी तरह से प्रेमी के घर में प्रवेश कर गई। इसके बाद प्रेमिका ने प्रेमी के घर में बेखौफ सो रही नई दुल्हन के पहले तो चुपके से बाल काट डाले। इससे भी उसके मन को तस्सली नहीं हुई तो उसने फिर नई दुल्हन की आंखों में फेवीक्विक भी डाल दिया।