knn24.com/दंतेवाड़ा में सोमवार को मिलिशिया प्लाटून डिप्टी कमांडर सहित 8 नक्सलियों ने सरेंडर किया है। सरेंडर करने वाले नक्सलियों में एक पर 2 लाख और 3 पर एक-एक लाख रुपए का इनाम है। प्रशासन की ओर से सरकार की योजना के तहत सभी को प्रोत्साहन राशि 10-10 हजार रुपए दी गई है। नक्सलियों ने सरेंडर लोन वर्राटू (घर वापस आइए) अभियान के तहत किया है।

DIG CRPF विनय कुमार सिंह और SP अभिषेक पल्लव सहित अन्य अफसरों के सामने मिरतुर, बीजापुर निवासी सुरेश ओयामी, गादीरास निवासी LOS सदस्य जोगी माड़वी, मिरतुर, बीजापुर निवासी प्रदीप कोवासी, कुआकोंडा निवासी प्लाटून डिप्टी कमांडर सूले कवासी ने सरेंडर किया है। इनमें सुरेश ओयामी पर 2 लाख, जोगी माड़वी, प्रदीप कोवासी और सूले कवासी पर एक-एक लाख रुपए का इनाम है।


बीजापुर निवासी माटा कोवासी व भूमकाल मिलिशिया सदस्य लच्छू ताती और कुआकोंडा निवासी मिलिशिया सदस्य बामन पोडियामी व CNM सदस्य सन्नू कवासी शामिल है। प्रशासन की ओर से लोन वर्राटू अभियान चलाया जा रहा है। जिससे वे मुख्य धारा में लौटकर सम्मानजनक जिंदगी जी सकें। अभियान के तहत पिछले 8 माह में 248 नक्सली हथियार डाल चुके हैं। इनमें 67 इनामी नक्सली शामिल हैं।