कोरबा। कोयला चोरी के मामलों में नामचीन व्यवसायी अभय सिंघानिया एक बार फिर से विवादों में घिर गए हैं। कुसमुंडा थाना में उनके खिलाफ फर्जी ई-बिल तैयार कर 30.1780 मीट्रिक टन कोयला हड़पने का मामला दर्ज किया गया है। यह कोयला जय हनुमान कोल डिपो, अंबिकापुर के स्वामित्व का था, जिसे बिना भुगतान किए अभय सिंघानिया ने जबरन ले लिया। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कैसे हुआ कोयला गायब?

शिकायतकर्ता विशाल कुमार के अनुसार, 26 दिसंबर 2024 को कोयला स्वामी राहुल गोयल ने ट्रेलर वाहन UP65 GT 8595 के जरिए कोयला लोड करने की जानकारी दी थी। वाहन को खदान में प्रवेश दिलाकर लोडिंग करवाई गई, और 31 दिसंबर की शाम को यह ट्रेलर कोयला लेकर चंदौली, उत्तर प्रदेश के लिए रवाना हुआ।

जब चालक से भुगतान को लेकर पूछा गया, तो उसने बताया कि उसे कोयला वहीं रोकने के लिए कहा गया है क्योंकि भुगतान नहीं हुआ था। लेकिन 1 जनवरी 2025 को अभय सिंघानिया और चालक ने मिलकर फर्जी ई-बिल तैयार किया और बिना किसी भुगतान के कोयला लेकर फरार हो गए।