knn24.com/ कोरबा विवाहित महिला से शारीरिक संबंध बनाने और फिर किये वादे से मुकर जाने के बाद महिला द्वारा की गई शिकायत पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई है। आरोपी युवक योग शिक्षक है, जो सोमवार को कोरबा जिले के रामपुर चैकी अंतर्गत खरमोरा के राठौर भवन में दूसरी युवती से विवाह रचा रहा था। बिलासपुर से आई पुलिस टीम उसे शादी के मंडप से गिरफ्तार कर साथ ले गई। आरोपी का नाम दुर्गेश राठौर है, रामपुर चैकी प्रभारी पौरुष पुर्रे ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी में चैकी से भी मदद हेतु बल उपलब्ध कराया गया था।