knn24.com/बालको नगर के वार्ड क्रमांक 34 बेलगरि बस्ती के पास ही बालको होटल के पास रिहायशी मकान जगदीश प्रसाद कर्ष के घर मे उस वक्त ब्लास्ट हुुुआ जब रात्रि कालिन काखाना घरेलू सिलेंडर से बनने वाला था उसी समय ब्लास्ट हो गया, कोई जनहानि नहीं स्वयं मौके पर पहुंचकर थाना प्रभारी श्री राकेश मिश्रा ने मौके का ज़ायजा करीबन 9:30 बजे के आसपास की भारत गैस कंपनी का है तथा यह सिलेंडर आज ही भारत गैस एजेंसी द्वारा नया भरवा के लाया गया था, और उस वक्त परिवार के सभी सदस्य घर पर उपस्थित थे सौभाग्य से परिवार के किसी भी सदस्य को कोई जनहानि नहीं हुई, घर पर किचन की सीट एवं किचन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया एवं घर की दीवाल सीमेंट उखड़ा । पिछले कुछ दिनों से सिलेंडर को लेकर बताया तो हम बातें चल रही की की सिलेंडर की पैकिंग सही नहीं आ रही है जैसे ही सिलेंडर का नोजल कवर खोलने पर गैस लीक होने की शिकायत मिल रही थी अफसोस कि उपभोक्ताओं द्वारा कभी इसकी शिकायत नहीं की गई