knn24.com/बालोद में तीन कौवों की मौत हो गई। तीनों कौवे उड़ते हुए बुधवार शाम जमीन पर आ गिरे। सूचना मिलने पर पशु धन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई। बर्ड फ्लू की आशंका के चलते एक कौवे का सैंपल लेकर जांच के लिए भोपाल भेजा गया है। वहीं जिला प्रशासन की ओर से भी अलर्ट जारी कर एक टीम का गठन किया गया है।
जानकारी के मुताबिक, बालोद के पौड़ी गांव में बुधवार शाम उड़ते हुए तीन कौवे जमीन पर आ गिरे और उनकी मौत हो गई। इसके बाद से ग्रामीणों में डर का माहौल है। हालांकि अभी तक कौवों के मौत का कारण पता नहीं चल सका है। बर्ड फ्लू की भी आशंका जताई जा रही है। इसके बाद जिला प्रशासन की टीमें पोल्ट्री फार्म पर जाकर अलर्ट कर रही हैं।