बिना सूचना NSUI ने किया सांसद आवास का घेराव:भाजयुमो ने कहा- घेराव नहीं ये हमला है, पुलिस दर्ज करे एफआईआर

ईडी के द्वारा भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव की संपत्ति जब्त किए जाने के बाद कांग्रेसियों में भारी रोष है। इसके विरोध में NSUI के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार शाम दुर्ग सांसद विजय बघेल के आवास का घेराव किया। भाजयुमो का आरोप है कि NSUI ने घेराव से पहले थाने में सूचना नहीं दी थी। इस तरह बिना सूचना घेराव करना हमला की श्रेणी में आता है। पुलिस को ऐसे लोगों पर FIR दर्ज करनी चाहिए। वहीं एनएसयूआई के पदाधिकारियों का कहना है कि उनके द्वारा कोई घेराव नहीं किया गया।

भाजयुमो नेता मयंक गुप्ता ने बताया कि भास्कर राव, मनीष तिवारी और जयंत देशमुख सहित बड़ी संख्या में NSUI के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार शाम को सांसद विजय बघेल के निवास का घेराव कर दिया। जैसे ही इसकी सूचना उन्हें मिली वो तुरंत भिलाई नगर थाने पहुंचे। वहां उन्हें बताया गया कि उनके पास सांसद आवास के घेराव की कोई पूर्व सूचना नहीं है। इस पर भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने आक्रोशित होकर भिलाई नगर थाने का घेराव कर दिया। उन्होंने पुलिस पर सांसद की सुरक्षा न कर पाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा ईडी की कार्रवाई से कांग्रेसी बैखला गए हैं। उन्हें ये तक नहीं पता की घेराव या आंदोलन से पहले पुलिस और जिला प्रशासन को सूचना दी जाती है। उनके द्वारा थाने में बिना सूचना दिए सांसद आवास का घेराव किया गया। ये घेराव की श्रेणी में नहीं आता है। ये हमला है, जिस पर पुलिस को कार्रवाई करनी चाहिए।

भिलाई नगर थाना प्रभारी को शिकायत सौंपते भाजयुमो नेता

टीआई को दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम
भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने भिलाई नगर थाना प्रभारी को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है कि यदि पुलिस बिना सूचना घेराव करने वाले कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज नहीं करती है तो वो थाने का घेराव कर आंदोलन करेंगे।

पुलिस को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग करते भाजयुमो कार्यकर्ता

लोकसभा अध्यक्ष से करेंगे सुरक्षा की मांग
भाजयुमो कार्यकर्ताओं का कहना है कि पुलिस दुर्ग सांसद को सुरक्षा देने में असफल साबित हो रही है। उनके यहां बिना सूचना के कोई भी पहुंचकर प्रदर्शन कर रहा है। ऐसे में वो लोग लोकसभा अध्यक्ष से मांग करेंगे कि वो अपने स्तर पर दुर्ग सांसद की सुरक्षा की व्यवस्था करें।

पुलिस को सूचना देकर युवा कांग्रेस ने किया था घेराव

युवा कांग्रेस से वैशाली नगर विधानसभा अध्यक्ष पलाश लिमेश का कहना है कि दुर्ग सांसद कार्यालय का घेराव एनएसयूआई ने नहीं किया है। इस घेराव का ईडी की कार्रवाई से कोई वास्ता नहीं है। युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश में भीषण गर्मी के बीच लगातार ट्रेन कैंसल और रेलवे की अव्यवस्था को लेकर घेराव किया था। घेराव से पहले भिलाई नगर थाने में बाकायदा इसकी सूचना दी गई थी। वहां सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस भी पहुंची थी।