knn24.com/जनतंत्र में प्रशासन के अफसर क्षेत्र के लोगो के चुने हुए जनप्रतिनिधियों की शिकायतों को लेकर कितने असंवेदनशील है इसकी बानगी आज कटघोरा जनपद पंचायत में उस वक़्त देखने को मिली जब गांव के बारह पंच और अन्य ग्रामीण अपने पंचायत के सरपंच और सचिव के खिलाफ शिकायत करने जनपद पंचायत पहुंचे थे लेकिन जनपद कटघोरा के सीईओ श्री खूँटेल ने बजाए उनकी समस्याओं को सुनने-जानने के विपरीत उन्हें अपने चेम्बर से ही बाहर कर दिया. सीईओ के इस बदसलूकी के बाद सभी पंच बाहर आये और फिर तहसील दफ्तर पहुंचकर सीधे एसडीएम कटघोरा अभिषेक शर्मा से सीईओ एचएन खूँटेल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई. ग्रामीणों ने कार्रवाई नही होने की दशा में इस मामले की शिकायत जिला पंचायत सीईओ, जिला कलेक्टर व रायपुर में सम्बंधित विभाग के मंत्री से करने की बात कही है. पंचो ने मीडियाकर्मियों के सामने भी अपने गांव के सरपंच और सचिव के खिलाफ आरोपो की पूरी फेहरिस्त सौंपी है. वही अपने सवालिया कार्यशैली और मातहत कर्मियो से अक्सर बदसलूकी से पेश आने वाले जनपद के सीईओ एचएन खूँटेल एक बार फिर सवालो के घेरे में है.