कोरबा – NSUI जिला अध्यक्ष मनमोहन राठौर कोरबा ने बताया कि अटल बिहारी बाजपेई विश्वविद्यालय छात्र/छात्राओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है, मनमोहन ने बताया कि अटल बिहारी बाजपेई विश्वविद्यालय के द्वारा पूर्व में हुए परीक्षा का परिणाम शा.ग्रा.भा. महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं का मनोबल गिराने का कार्य किया है, BSC प्रथम सेमेस्टर रसायन शास्त्र में 142 छात्रों में से 137 छात्रों में किसी को 0, 1, 2 या किसी को 5, या 7 नंबर दिया गया है, और अभी हाल ही में आए परीक्षा परिणाम में कुछ छात्रों को अफसेंट बताया गया है जबकि वह सभी छात्र परीक्षा दिए है, जिनका हाज़िरी रजिस्टर में हस्ताक्षर भी है, इसका मतलब यह हो रहा है कि अटल बिहारी बाजपेई विश्वविद्यालय चलते फिरते राहगीरों से या विश्वविद्यालय के पास ठेले लगाने वाले या फिर बेरोजगार युवको को कुछ पैसा दे कर उनसे ही पेपर चेक कराते होंगे, जो कि छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है, मनमोहन राठौर ने यह भी बताया कि पूर्व में दिए गए परीक्षा परिणाम की सघन जांच के लिए कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत द्वारा एवं मेरे द्वारा भी और मांग किया गया था मगर अभी तक छात्र हित में कोई भी गंभीर कदम नहीं उठाया गया, मनमोहन राठौर ने यह भी कहा कि शा. ग्रा. भा.महाविद्यालय के रसायन शास्त्र BSC -1 सेमेस्टर की उत्तरपुस्तिका के जांचकर्ता का नाम और वह कौनसे कॉलेज में पदस्थ है स्पष्ट करने की जरूरत है, मनमोहन राठौर का कहना है छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना बंद करे और छात्रों को न्याय दे, अन्यथा यूनिवर्सिटी परीक्षा नियंत्रण का घेराव करने लिए NSUI को मजबूर होना पड़ेगा!!