सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले से जुड़े केस को लेकर कंगना रनौत लगातार बॉलीवुड माफियाओं के खिलाफ बोल रही है। ट्वीटर पर एक सोशलिस्ट ने कंगना रनौत का एक सवाल के जरिए तंज कसा, जिसका जवाब कंगना रनौत ने बड़ी ही बेबाकी से दिया। दरअसल, एक सोशलिस्ट ने कंगना रनौत को टैग करते लिखा- ‘कुछ 100-200 हीरो-हीरोइन की हरकतों के लिए पूरी फिल्म इंडस्ट्री को बदनाम नहीं कर सकतीं’, इसका कंगना रनौत ने बड़ा ही शानदार तरीके से दिया। कंगना ने पूछा- ‘रेप किया तो क्या हुआ रोटी तो दी ना, क्या ये आपकी मंशा है ?’ कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने जवाब देते हुए ट्वीट में लिखा- ‘जैसे एक मशहूर कोरियोग्राफर ने एक बार कहा था ‘रेप किया तो क्या, रोटी तो दी ना’, क्या आप भी कुछ ऐसा कहना चाहते है ?, प्रोडक्शन हाउस में कोई ऐसा विभाग नहीं है, जहां महिलाएं शिकायत कर सकती है, कोई सुरक्षा या बीमा उन लोगों के लिए नहीं है जो हर दिन अपनी जान जोखिम में डालते है, 8 घंटे की शिफ्ट के नियम नहीं है।’ आपको बता दें कि राज्यसभा में जया बच्चन ने कंगना रनौत का नाम लिए बिना उनपर निशाना साधा था। इसका जवाब भी कंगना ने बखूबी दिया।