ब्रेकिंग न्यूज़: कोरबा जेल से फरार तीसरा बंदी गिरफ्तार, चौथे की तलाश जारी

कोरबा, 6 अगस्त। जिला जेल की दीवार फांदकर 2 अगस्त को फरार हुए चार बंदियों में से तीसरा आरोपी दशरथ सिदार को पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले मंगलवार को दो आरोपी राजा कंवर और सर्ना सिंकू रायगढ़ से पकड़े गए थे।

पुलिस के मुताबिक, दशरथ सिदार कोरबा से बाहर भागने की तैयारी में था, लेकिन मुखबिर की सूचना और तकनीकी जांच के आधार पर उसे दबोच लिया गया। चौथे फरार बंदी चन्द्रशेखर राठिया की तलाश में पुलिस की कई टीमें जुटी हैं। दावा है कि उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।