कोरबा, 27 अप्रैल 2025: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के गेवरा खदान क्षेत्र में डीजल चोरी के एक बड़े मामले का पर्दाफाश हुआ है। दीपका पुलिस ने सूचना मिलने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए डीजल चोरी करने वाले गिरोह के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 6 जरीकेन में 210 लीटर डीजल, एक बोलेरो कैंपर (क्रमांक CG16CP8988) और एक बुलेट मोटरसाइकिल (CG12BR9762) बरामद की है।
गिरफ्तार आरोपी:उमाकांत सारथी उर्फ काले, उम्र 34 वर्ष, निवासी गेवराबस्ती, थाना कुसमुंडा, अनुराग रजक, उम्र 19 वर्ष, निवासी घुईचुवा, चौकी चैतमा।












