बिहार के समस्तीपुर में बीते मंगलवार को भारत बंद के दौरान एक बड़ी घटना सामने आई। जानकारी के मुताबिक बीते दिन किसानों के बुलाये गये भारत बंद के दौरान समस्तीपुर में मुसरीघरारी चौराहे के पास एक बीमार बच्ची की दम तोड़ दिया। जो समस्तीपुर जिले के पटोरी थाने के हवासपुर निवासी सिकंदर मांझी की डेढ़ साल की बेटी सनाया थी। परिजनों के अनुसार, बीते मंगलवार को डेढ़ वर्षीय बच्ची सनाया की अपने घर पर ही अचानक तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद परिजन बीमार बच्ची को तुरंत पटोरी अनुमंडल अस्पताल में लेकर पहुंचे। बताया जाता है कि जहां से डॉक्टरों द्वारा उस बीमार बच्ची को समस्तीपुर सदर अस्पताल को बेहतर उपचार के लिये रेफर कर दिया गया। बीते दिन बीमार बच्ची के परिजन उसे एक बोलेरो कार के द्वारा समस्तीपुर सदर अस्पताल के लिये लेकर जा रहे थे। बताया जाता है कि रास्ते में उस बीमार बच्ची का वाहन मुसरीघरारी चौराहे के पास जाम में फंस गया। आपको बता दें, यह जाम बीते दिन किसान अंदोलन के समर्थन में बुलाये गये भारत बंद की वजह से लगा था।